Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि 2023 पूजन सामग्री | चैत्र नवरात्रि 2023 घटस्थापना सामग्री

2023-03-21 1

Chaitra Navratri 2023 Samagri: नवरात्रि का पर्व आने वाला है. नवरात्रि के नौ तक देवी शक्ति के नौ अलग अलग रूपों पूजा की जाती है. इस बार नवरात्रि 22 मार्च से शुरू होने जा ररात्रही है और इसका समापन 30 मार्च को होगा. साथ ही इस दिन से विक्रम संवत 2080 यानी हिंदू नववर्ष का आगमन भी हो जाएगा. एक साल में चार बार नवरात्रि आती है. देशभर में यह त्योहार अलग-अलग ढंग से मनाते हैं, लेकिन एक चीज जो हर जगह सामान्य होती है वो है मां दुर्गा की पूजा. हर व्यक्ति नवरात्रि के समय में माता को प्रसन्न करने के लिए पूरी श्रद्धा से पूजा करता है और अपने सभी दुखों को दूर करने की प्रार्थना करता है. अब जानते हैं नवरात्रि की सामग्री के बारे में.

Chaitra Navratri 2023 Samagri: The festival of Navratri is about to come. Nine different forms of Goddess Shakti are worshiped till the nine days of Navratri. This time Navratri is going to start from 22nd March and it will end on 30th March. Along with this, Vikram Samvat 2080 i.e. Hindu New Year will also arrive from this day. Navratri comes four times in a year. This festival is celebrated in different ways across the country, but one thing that is common everywhere is the worship of Maa Durga. Every person worships with full devotion to please the mother during Navratri and prays to remove all his sorrows. Now let's know about the ingredients of Navratri.

#ChaitraNavratri2023PujanSamagri

Videos similaires